ED: भिवानी के गांव छपार निवासी व डाडम के बड़े खनन व्यापारी वेदपाल तंवर की संपति को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने जब्त कर दिया है. ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डाडम खनन के आरोपी वेदपाल तंवर की करीब 56 करोड़ की संपति अटैच की है,.
2019 में वेदपाल तंवर ने गोवर्धन माइन्स के साथ मिलकर काम शुरू किया था। 1 जनवरी 2022 को डाडम पहाडी में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें पत्थरों के नीचे दब जाने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय क़रीबन 2 माह तक खनन कार्य बंद रहा था। उसके बाद फिर से खनन कार्य की शुरूआत हो गई थी। हादसे में जांच कर रही टीमों ने बाद में खनन पर स्थाई तोर पर रोक लगा दी थी।
2010 के मिर्चपुर (हिसार) कांड के बाद गांव से पलायन करने वाले एक समाज विशेष के लोगों को हिसार में कैमरी रोड स्थित अपने फार्म हाउस पर शरण देने से चर्चा में आए वेदपात तंवर दो बार चुनाव भी लड़ चुके हैं
ED का ट्वीट