Election Commission: हरियाणा विधानसभा चुनाव में ड्यूटी कर रहे 18 रिटर्निंग ऑफिसर (RO) HCS ऑफिसर की अयोग्य है. इनकी योग्यता पर लगातार सवाल उठ रहे थे. जानकारी है कि इस सभी अधिकारियों की सर्विसेज 5 साल से कम है। जिसकी शिकायत भारतीय चुनाव आयोग तक पहुंच गई है.
असल में प्रशासनिक मामलों के जानकार एडवोकेट हेमंत कुमार ने जानकारी दी है कि ये सभी अधिकारी 2020 के पास आउट थे. इन HCS हाल ही में रिटर्निंग ऑफिसर (RO) की जिम्मेदारी दी गई थी.
हालांकि हरियाणा सरकार के एक आदेश में स्पष्ट रुप से कहा है कि एसडीएम के पद के लिए 5 से 15 साल की सर्विस होनी चाहिए, या 4 वर्ष तक की सर्विस वाले आईएएस को एसडीएम लगाया जा सकता है, यानी चुनाव ड्यूटी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
18 अधिकारी दे रहे है सर्विसेज
इस समय हरियाणा में 2020 बैच के 18 HCS जो 5 वर्ष से कम सर्विस वाले अधिकारी है जो फिलहाल प्रदेश के 18 उपमंडलों में बतौर SDO(C)- SDM तैनात है. जिनको विधानसभा सीटों के RO की जिम्मेदारी दी गई थी.
ये हैं वो HCS ऑफिसर जिनकी नियुक्ति पर उठ रहे सवाल
मोहित कुमार (नारनौंद), हरबीर सिंह (हिसार), ज्योति (इसराना), अमित कुमार- सेकेंड (सोनीपत), मयंक भारद्वाज (बल्लभगढ़), जय प्रकाश (रादौर), रवींद्र मलिक (बेरी) ), प्रतीक हुड्डा (टोहाना), अमित मान (बड़खल), अमित (समालखा), रमित यादव (नांगल चौधरी) अमित कुमार- तृतीय (कनीना), अजय सिंह (कैथल), राजेश कुमार सोनी (घरौंडा) ), अमन कुमार (पेहोवा), गौरव चौहान (पंचकूला), नसीब कुमार (लाडवा) और विजय कुमार यादव (कोसली) के नाम शामिल हैं। इनकी तैनाती को लेकर आयोग में शिकायत भी भेजी गई है।