Elvish Yadav: ED में भारत के एक बड़े यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर छापा मारा है. समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा यह जानकारी साझा की गई है. असल में ED ने एल्विश से पुछताछ की गई है. यह पुछताछ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल और वित्तीय लेनदेन से संबंधित में हुई है.
ED ने एल्विश यादव के अलावा सिंगर फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त की है जो यूपी और हरियाणा में जब्त की गई है। इससे पहले ईडी एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान भी दर्ज कर चुकी है. एल्विश यादव पर सांपों की डिलिवरी कराने का आरोप है.
एल्विश हो चुका है गिरफ्तार
एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज है। जिसके तहत उनको 17 मार्च को गिरफ्तार भी किया था.