FIR on Youtuber: हरियाणा में बड़ा मामला सामने आया है, यहां हिसार के एक यू-ट्यूबर सहित 4 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. चारों लोगों पर दंगा भड़काने और भड़काऊ बयानबाजी कर माहौल खराब करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने अब एफआईआर की है। पुलिस ने शिकायतकर्ता को FIR की कॉपी भी मुहैया करवाई है।
A real Content with ethics and objectivity