Government Post: एक बार फिर से बेरोजगारो युवाओं को बड़ा झटका दिया गया है. नौकरी की तलाश में दर-दर घूमने वाले युवाओं को झटका देते हुए हिमाचल की सूक्खु सरकार ने सरकारी विभागों में खाली चल रहे पदों को खत्म कर दिया.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा आदेश देते हुए सरकारी विभागों में दो साल से खाली पड़े सभी पदों को समाप्त कर दिया है. वित्त विभाग ने सभी सरकारी विभागों और उनके प्रशासनिक सचिवों को आदेश जारी किया है।
हिमाचल की कांग्रेस सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की ओर से यह आदेश सभी विभागों को भेजे गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 1 लाख 70 हजार पदों का बैकलॉग चल रहा है. ऐसे में करीब 40 फीसदी पद इस आदेश के तहत आए हैंऔर नौकरी की राह ताक रहे युवकों की अब इन पदों पर कोई भर्ती नहीं होगी. उन्होंने अपने आदेशों में 2012 में जारी हुए एक पत्र का भी हवाला दिया है.