Gurugram: गलियों में सड़को पर घर के सामने अब कार को साफ पानी से धोने पर जुर्माने का प्रावधान आ गया है. अगर आप भी ऐसा करते है तो सावधान हो जाइए. गुरुग्राम नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है कि जो कार धोने में साफ पानी बर्बाद करते हैं उनपर 5000 रुप का जुर्माना लगाया जाता है. निगम ने बताया कि इस नियम के लागू होने के बाद शहर के अधिकांश हिस्सों की पानी की समस्या दूर हो जायेगी
गुरुग्राम निकाय ने जानतारी देते हुए कहा है कि अगर कोई सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच पीने योग्य पानी से वाहन धोने का काम करेगा उस पर नगर निगम द्वारा 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर कोई दोबारा इस कानून को तोड़ता है तो उसके घर का पानी का कनेक्शन भी काटा जा सकता है. इसके अलावा व्यक्ति को जुर्माने के तौर पर 5,000 रुपये और अलग से देने होंगे. साथ ही पानी का कनेक्शन लेने के लिए 1,000 रुपये अलग से चुकाने होंगे.
इससे पहले सेम ऐसा ही एक कानून बेंगलुरु में भी लगा हुआ है. यहां पानी की कमी के कारण ये फैसला लिया गया है. असल में यहां भूजल स्तर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था. इसी वजह से स्थानीय नगर निकाय द्वारा पीने योग्य पानी से कार धोने वालों के खिलाफ 5,000 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया था.