Harvinder Kalyan: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेशभर में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसके चलते हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के 21 दिसंबर के अभिनंदन एंव जनसुनवाई कार्यक्रम फिलहाल स्थगित रहेंगे।
बता दें कि 21 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण के अभिनंदन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम थे। यह कार्यक्रम छपरा खेड़ा, छपरा जागीर, कलवेहडी, सुभरी, सरफाबाद, डबरकी, नलीपार, नसीरपुर और नलीपार टील्ला में होने थे। इन स्थानों पर 21 दिसंबर को कार्यक्रम नहीं होगा। आगामी कार्यक्रम की तारीख राजकीय शोक के पश्चात जारी की जाएगी।