Haryana: हरियाणा में चुनावों का ऐलान होते ही हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रेस कॉफ्रेंस की. कांग्रेस की तरफ से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाअध्यक्ष उदयभान ने कहा कि चुनाव के लिए हम पूरी तरह तैयार है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अक्टूबर चार, बीजेपी हरियाणा से बाहर…
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी की विदाई और कांग्रेस सरकार लाने का मन बना चुकी है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर एक लाख कर्मचारियों को पक्की नौकरी, बुजुर्गों को छह हजार की पेंशन, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, भर्तियों में पारदर्शिता, पेपर लिक और पेपर लिक माफिया का सफाया समेत 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का काम करेंगे. पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जाएगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले सत्ता आने पर करेंगे ये बड़े काम
एक साल के भीतर 1 लाख पक्की भर्तियां की जाएंगी।
हरियाणा से पेपर लीक, भर्ती माफिया का सफाया कर मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
बुजुर्गों को 6000 पेंशन, कर्मचारियों को ओपीएस, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.