Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अचानक पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कैलाश गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
ताज्जबू की बात ये है कि दिल्ली की सीएम आतिशी व संयोजक केजरी वाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है.
बता दें कि गहलोत ने एक पत्र केजरीवाल को भेजा है। उन्होंने इस्तीफे में यमुना की सफाई और शीशमहल निर्माण का मुद्दा उठाया है। गहलोत ने चिट्ठी में लिखा कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था, लेकिन सफाई नहीं हुई, हम अपना वादा पूरा नहीं कर पाए.
देखिए