Haryana: जींद एसपी पर लगे आरोपों का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि हरियाणा के एक HCS अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. पीड़ित ने इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग दिल्ली, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, सीएम विंडो, एससी आयोग, डीजीपी और एसपी को की है।
शिकायतकर्ता ने साथ में एक वीडियो भी अटैच की थी. अब इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस HCS अधिकारी पर आरोप लगे है वो SDM है। अब हरियाणा की सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए HCS अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड अधिकारी की बेहद आप्पतिजन वीडियों वायरल हुई थी, जिसके बाद शोषित युवक ने हरियाणा सरकार से गुहार लगाई थी.