Haryana: हाल ही में एक दिवसीय सदन की कार्यवाही हुई थी जिसमें प्रोटेम स्पीकर रघुबीर कादयान ने सभी विधायकों को शपथ दिलवाई थी. जिसके बाद घरोडा के विधायक को स्पीकर बनाया गया था. वहीं सदव की कार्यवाही को अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित कर दी गई थी.
वहीं अब खबर है कि हरियाणा सरकार शीतकालीन सत्र भी शुरु होने वाला है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 8 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होगा। दरअसल त्योहारी सीजन की वजह से विधायकों को सिर्फ एक दिन शपथ ही दिलाई गई थी। वहीं शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस हाई कमान असमंजस में नजर आ रहा है, क्योंकि अभी तक कांग्रेस ने विधायक दल का नेता नहीं चुना है। बताया जा रहा है कि हुड्डा और शैलजा गुट अपने-अपने नेताओं को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस हब हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष को भी बदलने के मूड में नजर आ रहा है। हालांकि देखना होगा कि कांग्रेस हाईकमान किस गुट से प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल का नेता चुनते हैं।