Haryana: हरियाणा सरकार को स्पीकर मिलने वाला है. नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा सत्र बुला लिया गया है. जहां सबसे पुराने विधायक रघुबीर कादयान को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. सरकार ने विधानसभा सत्र 25 अक्तूबर को बुलाया है,
बड़ी खबर है कि अब सरकार विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव सदन की कार्यवाही से पहले कर लेगी. इसे लेकर सीएम आवास चंडीगढ़ में एक दिन पहले विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली से लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी दो दिन से दिल्ली में है.
खबर है कि स्पीकर के नाम की मुहर केंद्र से लगी है. केंद्र के सामने नाम रखें गए है जिसके बाद अब चंडीगढ़ में इन नामों पर मुख्यमंत्री विधायक दल की बैठक में चर्चा करेंगे. स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों का ऐलान 25 अक्टूबर को विधानसभा सत्र के दौरान किया जा सकता है।
चयन के दौरान एक विधायक नाम प्रस्तावित करेगा और बाकि विधायक उस नाम को अनुमोदित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चयनित स्पीकर को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाएंगे। इसी दौरान ही डिप्टी स्पीकर के नाम का भी ऐलान किया जाएगा।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बार स्पीकर के नाम पर दो नामों को तरहीज दी जा रही है जिसमें घरौडा से विधायक हरविंदर कल्याण और जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा का नाम प्रमुख है.