Haryana: हरियाणा में पटाखा बैन है. इसी को लेकर करनाल में बड़ी कार्रवाई हुई. करनाल के इंद्री में पुलिस ने दीवापली पर बाजार बिक रहे पटाकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कई दुकानों पर छापा मार के सारा माल जब्त कर लिया हैं।
पुलिस ने कहा कि जो भी पटाका विक्रेता बिना परमिशन के पटाके बेचते पाऐ गए, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
पुलिस की तरफ से कहा गया कि कई दुकानदार बिना परमिशन के अपनी दुकान के आगे पटाके बेच रहे थे। पुलिस ने सभी पटाके अपने कब्जे में ले लिए हैं।
उन्होंने कहा की जिस पटाके विक्रेता के पास परमिशन होगी वो ही बेच सकता है। पटाके बेचने के लिए भी जगह निर्धारित की गयी है। पटाका विक्रेता ग्रीन पटाके ही बेच सकता है बिना परमिशन के जो पटाके बेचता पाया गया, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।