Haryana BJP: हरियाणा के सिरसा जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रोहताश जांगड़ा को धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता को सुरक्षा मुहैया करवा दी है। फिलहाल उनकी सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है, जबकि गश्ती टीम लगातार उनके आवास के आसपास निगरानी कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस मोबाइल नंबर से रोहताश जांगड़ा को धमकी दी गई, वह पाकिस्तान का नंबर बताया जा रहा है। अब यह जांच की जा रही है कि धमकी पाकिस्तान में बैठे किसी व्यक्ति ने दी है या फिर किसी स्थानीय व्यक्ति ने अंतरराष्ट्रीय नंबर का इस्तेमाल कर कॉल की है। हालांकि कॉल करने वाले की भाषा सामान्य हिंदी थी, जिससे आरोपी के लोकल होने की आशंका भी जताई जा रही है।
साइबर सेल कर रही जांच
धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सिरसा और गुरुग्राम की साइबर सेल को जांच में लगाया है। कॉल के आईपी एड्रेस और लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है ताकि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके।
शुरुआत में नहीं ली थी सुरक्षा
सूत्रों के मुताबिक, धमकी मिलने के शुरुआती दो-तीन दिनों तक न तो बीजेपी नेता ने सुरक्षा की मांग की थी और न ही पुलिस ने कोई स्थायी सुरक्षा उपलब्ध करवाई थी। हालांकि स्थानीय थाना पुलिस सुबह-शाम उनके घर पर गश्त करती रही। जब रोहताश जांगड़ा ने किसी निजी कार्य से बाहर जाने की सूचना पुलिस को दी, तब उन्हें औपचारिक सुरक्षा प्रदान की गई।
20 जनवरी को मिली थी जान से मारने की धमकी
रोहताश जांगड़ा को 20 जनवरी को सुबह 11:29 बजे धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें राजनीति छोड़ने को कहा और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। कॉलर ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं रोहताश जांगड़ा
रोहताश जांगड़ा बीजेपी के सिरसा जिले से वरिष्ठ नेता हैं और लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हुए हैं। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से करीबी पहचान मानी जाती है। वे अक्सर मुख्यमंत्री के साथ मंच पर पहली पंक्ति में नजर आते हैं।
बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें विधायक उम्मीदवार घोषित किया था। हाल ही में उनकी पुत्रवधू अंजू जांगड़ा को सरकार द्वारा सीधे मनोनीत पार्षद नियुक्त किया गया है।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने तक सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी और आरोपी की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।