Haryana BJP: हरियाणा में निकाय चुनाव के के लिए पार्टी की प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. अर्चना गुप्ता ने जिला स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति की है।
इनमें पंचकूला के लिए कमलेश ढाण्डा, अम्बाला के लिए कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर के लिए असीम गोयल, कुरुक्षेत्र के लिए डॉ. बनवारी लाल, कैथल के लिए रवि बतान, करनाल के लिए ज्ञानचन्द गुप्ता, पानीपत के लिए मीना चौहान, सोनीपत के लिए अशोक गुर्जर और प्रदीप जैन, जीन्द के लिए कविता जैन, रोहतक के लिए संदीप जोशी, झज्जर के लिए बिशंभर बाल्मीकि, सिरसा के लिए जवाहर सैनी, हिसार के लिए सुनीता दांगी और सीमा त्रिखा, फतेहाबाद के लिए आशा खेदड, भिवानी के लिए संजय सिंह, दादरी के लिए राजबाला एडवोकेट, रेवाडी के लिए जेपी दलाल, महेन्द्रगढ़ के लिए डॉ. कमल गुप्ता, गुरुग्राम के लिए राहुल राणा और नरेंद्र गुप्ता, नूंह के लिए धुमन सिंह किरमिच, पलवल के लिए राम अवतार बाल्मीकि, और फरीदाबाद के लिए सत्यप्रकाश जरावता और प्रवीन जैन को नियुक्त किया गया है।