Haryana Breaking: कसौली मामले से जुड़ी खबर पर बड़ा अपडेट आया है. हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर आरोप लगाने वाली लड़की के खिलाफ अब पुलि ने केस दर्ज कर लिया है. जानकारी मिली है कि यह पूरा मामला हनी हनीट्रैप का था.
असल में पुलिस ने न सिर्फ शिकायतकर्ता लड़की बल्कि सोनीपत के नेता अमित बिंदल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने तीन अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब इस मामले में तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला रॉकी मित्तल की शिकायत पर दर्ज किया गया है. रॉकी मित्तल ने पंचकूला पुलिस को इसकी शिकायत दी थी
पुलिस ने धारा 308(2), 308(5),61, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत में बताया गया है कि ये दोनों (लड़की व बिंदल) हनीट्रैप में फसाकर पैसे की डिमांड कर रहे थे