Haryana Bribe Case: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की करनाल टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। ACB की टीम ने गोहाना तहसील कार्यालय में कार्यरत अर्जी नवीस राजीव कुमार मल्होत्रा उर्फ यशपाल मल्होत्रा को एक लाख रुपए की रिश्वत लिए जाने के मामले में अब कई सुराग हाथ लगे है।
चपड़ासी चढ़ा हत्थे
इस मामले में ACB के हत्थे अब एक चपरासी चढा है जिसको भी गिरफ़्तार किया गया है। हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी तहसीलदार अभिमन्यु फरार हो गया था। हालांकि जिस गाड़ी से अभिमन्यु फरार हुआ था, वह गाड़ी रोहतक में लोहारू के तहसीलदार के आवास पर मिली थी।
ऐसे हुई बड़ी गिरफ्तारियां
गोहाना की तहसील में ACB की करनाल टीम ने छापेमारी के दौरान गोहाना के अर्जी नवीस राजीव कुमार मल्होत्रा उर्फ यशपाल मल्होत्रा को एक लाख रुपए रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। डिमांड अवधि के दौरान नवीस राजीव कुमार मल्होत्रा उर्फ यशपाल मल्होत्रा ने कई राज खोले हैं।
मल्होत्रा डिमांड के दौरान आशीष चपरासी का भी नाम सामने आया तो एसीबी की टीम ने आरोपी चपरासी आशीष निवासी रोहतक को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह माना जा रहा है कि इसमें पूरी एक चेन है, जो रिश्वत के पैसे को लेने से लेकर तहसीलदार तक पहुंचाने का काम करती थी।