Haryana Bus Accident: हरियाणा में बड़ा हादसा हो गया है. यहां कैथल से अंसध को जा रही एक बस बेकाबू होकर पलट गई। इसमें 65 लोग सवार थे। जानकारी मिली है यह हादसा बैलगाड़ी को क्रास करने के चक्कर में हुआ.
जानकारी के अनुसार कई लोगों को गंभीर चोट आई है. यहां एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। जिस समय हादसा हुआ, उस समय बस ओवरलोडेड थी।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने जानकारी दी है कि यह हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ. तितरम थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि यह कालन गांव के पास हुआ है। जहां एक प्राइवेट बस कैथल से असंध जा रही थी। कासन गांव के पास रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां से यह बस निकली। गांव जखोली और किछाना रोड पर सड़क बहुत संकरी है। यहां एक बार में केवल एक ही वाहन पास हो सकता है। जब बस रोड से गुजर रही थी तो सामने से एक बैलगाड़ी आ गई। उसे रोड पर जगह देने के लिए बस ड्राइवर ने गाड़ी का एक पहिया रोड से नीचे उतार दिया।
फिलहाल घायलों की जांच चल रही है. वहीं ज्यादा गंभीर घायलो को रैफर कर दिया गया है.