Haryana CM Nayab Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों और उद्योगपतियों के हित में दो बड़ी घोषणाएं की हैं। राज्य में स्मार्ट एग्रीकल्चर ज़ोन और स्मार्ट इंडस्ट्रियल ज़ोन विकसित किए जाएंगे, जहां विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद रहे।
मजदूरों के लिए सस्ती आवास सुविधा
आईएमटी मानेसर, बावल और कुंडली में काम करने वाले श्रमिकों के लिए
- डॉर्मिट्री
- सिंगल रूम यूनिट्स
बनाने की योजना पर ज़ोर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहां भी आवश्यकता हो, वहां इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से परामर्श कर आवासीय योजनाएं बनाई जाएं।
अवैध औद्योगिक कॉलोनियों का नियमितीकरण
25 दिसंबर 2025 (गुड गवर्नेंस डे) को लॉन्च किए गए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के पोर्टल पर:
- कम से कम 50 फैक्ट्रियों वाली कॉलोनियों का पंजीकरण हो रहा है
- उद्योगपतियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा
- अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
इंडस्ट्रियल प्लॉट मालिकों को बड़ी राहत
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा अलॉट प्लॉट्स का:
- पूरा नियंत्रण अब HSIIDC को
- Occupation Certificate और Project Completion Certificate से जुड़ी दिक्कतें खत्म
ESIC अस्पतालों के लिए जमीन 75% सस्ती
अब ESIC अस्पताल/डिस्पेंसरी के लिए:
- HSVP
- HSIIDC
- पंचायत
या अन्य सरकारी विभागों से ली गई जमीन 75% रियायती दरों पर दी जाएगी।
टेक्सटाइल पॉलिसी और स्टार्टअप्स को बढ़ावा
- हरियाणा आत्मनिर्भर टेक्सटाइल पॉलिसी 2022-25 को बढ़ाकर दिसंबर 2026 तक किया गया
- सभी इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित होंगे
- IMT मानेसर: AI व क्वांटम कंप्यूटिंग
- IMT खरखौदा: इलेक्ट्रिक व्हीकल व ऑटोमोटिव सेक्टर
अन्य प्रमुख बजट घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं पर तेज़ी लाने के निर्देश दिए:
- 10 नए IMT
- “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट”
- IMT मानेसर में जीरो वाटर वेस्टेज इंडस्ट्रियल एरिया (पायलट प्रोजेक्ट)
- IMT खरखौदा का विस्तार
- अंबाला व महेंद्रगढ़ में IMT
- “मेक इन हरियाणा” कार्यक्रम
- गुरुग्राम में कल्चरल सेंटर
संकल्प-पत्र की घोषणाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि संकल्प-पत्र में की गई सभी घोषणाओं को जल्द से जल्द ज़मीन पर उतारा जाए।
बैठक में मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वरिष्ठ अधिकारी और HSIIDC के प्रबंध निदेशक डॉ. आदित्य दहिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।