Haryana: चंडीगढ़ में सीएम सैनी ने हरियाणा भाजपा की एक मीटिंग बुलाई है. सीएम सैनी ने कहा है कि आज शाम को 4 बजे से लेकर 6 बजे तक विधायकों के साथ एक मीटिंग होने जा रही है. जिसके बाद सीएम सैनी 7 बजे शाम को हरियाणा सरकार के मंत्रिय़ों के साथ मुलाकात करने जा रहे है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंत्रियों और विधायकों के साथ होने वाली ये बैठक अनौपचारिक है. सीएम से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि इस मीटिंग में सीएम विधायकों के साथ उनके क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे.
साथ ही सीएम मंत्रियो के साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर ये बैठक होने जा रही है. सीएम यहां मंत्रियों से भी हलके के विकास कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे साथ ही उनके मंत्रालय से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर भी चर्चा कर सकते है.