Haryana CM Saini: हरियाणा के सीएम ने शिक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए है। हरियाणा के सीएम ने आदेश जारी किए है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक पुस्तकें मिल जाएगी।
सीएम ने कहा कि बजट भाषण में शिक्षा से सम्बंधित विषयों को चिन्हित कर तीव्र गति से उस पर काम किया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इस वर्ष पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा, इसको लेकर आदेश दे दिए गए है।
सीएम के खास आदेश
प्रदेश में स्कूलों के अंदर ही किताब खरीदने को लेकर कई अभिभावक शिकायत कर रहे थे। सदन में भी इसको लेकर चर्चा की गई थी, अब हरियाणा के सीएम ने बड़ा आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब किसी भी बुक शॉप से अपनी पुस्तकें, खरीद सकते है वे ऐसी किसी भी एक बुक शॉप से खरीदने के बाध्य नहीं होंगे।
बता दें कि सीएम ने कहा है कि शिक्षा बोर्ड की वेबसाइड पर पिछले 10 वर्षो के प्रश्न पत्र तथा मॉक टेस्ट भी अपलोड किए जाऐंगे।साथ ही हरियाणा मैथ ओलंपियाड के आयोजन व अनुसंधान केन्द्रों के भ्रमण को लेकर जल्द की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
साफ सफाई पर विशेष ध्यान
हरियाणा के सीएम ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में साफ-सफाई, हरियाली, रंग-रोगन, श्लोगन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए हर जिले में महाविद्यालय को चिह्नित किया गया