Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रथम पातशाह गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व पर करीब 2 लाख 62 हजार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि डाल दी है.
साथ ही सीएम ने वॉट्सऐप के माध्यम से 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन के दौरान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण राज्य में उत्पादित की जा रही कृषि एवं बागवानी फसलों पर 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला किया था। इसके तहत 16 अगस्त को पांच लाख 80 हजार किसानों के खाते में 496 करोड़ रुपये की बोनस राशि डाली गई थी
आज सरकार ने 2.62 लाख किसानों को बोनस राशि दिए जाने के बाद अब शेष चार लाख 94 हजार किसानों की 580 करोड़ रुपये की बोनस राशि भी अगले 10 से 15 दिन में खाते में डाल दी जाएगी। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर जिन किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया हुआ है, उन सभी किसानों को यह बोनस राशि दी जाएगी। जो कुल 1380 करोड़ रुपये की राशि है.