Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस की अंतिम दौर की मीटिंग आज होने जा रही है. इससे पहले देवेंद्र बबली ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है. हालांकि कांग्रेस ने इनका स्वागत तो किया है लेकिन टिकट देने से साफ इंकार कर दिया.
देवेंद्र बबली ने सैलजा से लेकर प्रभारी बाबरिया से भी मुलाकात की थी. हालांकि आज 90 सीटो पर आज नाम फाइनल होने वाले है. इससे पहले दीपक बाबरिया ने 5 सूत्रों पर फोकस किया है.
ये रहे 5 सूत्र…
हारे हुए व दागी को टिकट नही
दीपक बाबरिया ने साफ कहा है दागी व 2 बार के हारे को टिकट नहीं देंगे
सासंदो को चुनाव नहीं लड़वाना
सासंद चुनाव नहीं लड़ेंगे बस प्रचार करेगे
पार्टी छोड़कर फिर से पार्टी में आने वालो को टिकट नहीं
बुरे वक्त में जो पार्टी छोड़ गए उनके लिए दरवाजे बंद है टिकट के
बिना चुनाव लड़े भी सीएम बन सकते है
सीएम के लिए सभी के दरवाजे खुले है
विधायको के टिकट कटे जरूरी नहीं
19 विधायको के नाम फाइनल हो गए है, जरुरी नहीं हर विधायक की टिकट कटे, टिकट पर एंटी इन्कमबैसी पर कटेगी