Haryana Congress: कांग्रेस का टिकट लेने वालों की होड़ लग गई है. हरियाणा में चुनाव अक्तूबर में होने है. इसलिए अपने हलकों के हिसाब से उम्मीदवार टिकट के लिए आवेदन कर रहे है.
जानकारी मिली है कि इस समय कांग्रेस की टिकट लेने वालों की लाइन लगी हुई है. प्रदेश की एक-एक सीट पर 10-10 उम्मीदवारो ने फॉर्म भरा है।
अब तक कुल हरियाणा की 90 सीट पर 900 से ज़्यादा आवेदन आ चुके हैं. जबकि जानकारी के हिसाब से ये आँकड़ा 1200 से पार जा सकता है.
फ़िलहाल कांग्रेस का टिकट लेने वालों के लिए आवेदन के लिए 31 जुलाई तक का समय है.
जानकारी मिली है कि सबसे ज़्यादा आवेदन आरक्षित सीटो पर आ रहे है. हरियाणा में सतरह आरक्षित सीट है. वही कांग्रेस ने इस बार 20000₹ आवेदन फीस रखी हुई है जबकि महिलाओं को 5000₹ देने होंगे.
जानकारी ये भी है कि इस बार दो जगह आवेदन करने पड़ रहे है. पार्टी ऑफिस के अलावा प्रभारी दीपक बाबरिया के पास भी आवेदन देना होगा. हालाँकि दीपक के पास आवेदन की कोई फ़ीस नहीं है