Haryana Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव की हार को शायद कांग्रेस जिंदगी भर न भूला पाएं . हरियाणा में कांग्रेस की लहर पर अब पूर्ण ब्रेक लग गया है. प्रदेश में अब भाजपा की सरकार बन गई है. 48 सीट के साथ भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाई है.
कांग्रेस ने इस चुनाव में कुल 37 सीटों पर कब्जा जमाया. जिसके बाद आज कांग्रेस ने 20 सीटों पर रिकाउंटिंग करने के लिए चुनाव आयोग को लिखा है. लेकिन इसके इतर 5 सीटें ऐसी हैं, जिन्हें कांग्रेस कभी नहीं भूल सकती है.
इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी मात्र 32 वोट तो कहीं मांत्र 610 वोटों से हारे है. इन सीटों पर हार का मार्जिन करीब 2500 वोटों का रहा है. आईए जानते है.
- पहली सीट: उचाना कलां जहां से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह मात्र 32 वोट से हारे
- दूसरी सीट: डबवाली से इनेलो के आदित्य देवीलाल ने कांग्रेस उम्मीदवार अमित सिहाग को सिर्फ 610 वोटों से हराया.
- तीसरी सीट: दादरी से कांग्रेस की मनीषा सांगवान 1957 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सतपाल सांगवान से हार गई
- चौथी सीट:असंध सीट सबसे हॉट सीट जहां से शमशेर सिंह गोगी 2306 वोटों से भाजपा उम्मीदवार योगिंदर राणा से हार गए
- पांचवी सीट: यह वह सीट है जहां से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान लड़ रहे थे. उदय भान सीएम के दावेदार में भी थे. लेकिन उदय भान को बीजेपी प्रत्याशी हरिंदर सिंह ने 2595 वोटों से करारी हार दी है.