Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस की लिस्ट का सभी को बेसब्री से इंतेजार कर रहे है. खासकर उम्मीदवारों को तो सबसे ज्यादा इंतजार है। हालांकि नामांकन के लिए सिर्फ एक दिन शेष बचा है. कल 12 सितंबर को नामांकन का आखिरी दिन है. लेकिन कांग्रेस से आधे से ज्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट नही आई है।
हरियाणा में चुनाव की तारीख 5 अक्तूबर को होनी है. वहीं इसका रिजल्ट का 8 अक्तूबर को जारी होगा. लेकिन कांग्रेस की लिस्ट लगातार वायरल हो रही है.
अब सोशल मीडिया पर सुबह से एक और लिस्ट वायरल हो रही है जिसमें सिरसा, हिसार समेत कई जगहों के उम्मीदवारों के नाम है।
हालांकि पार्टी के द्वारा इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है. पार्टी की तरफ से बयान जारी हुआ है कि पार्टी आज टिकट जारी कर सकती है सूचना है कि 29 संभावित उम्मीदवार पार्टी मुख्यालय बुलाए गए है. वही खबर है कि 5 टिकटों पर पेंच फंस सकता है.