Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस में एक के बाद एक बदलाव देखने को मिल रहे है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने हुड्डा को किनारे कर महाराष्ट्र चुनाव में स्टार कैंपेनेर में जगह नहीं दी. वहीं सुरजेवाला को इसमें जगह मिली है.
लेकिन सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि जल्द ही कुमारी सैलजा के सी वेणुगोपाल की जगह बतौर कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के रूप में कार्यभार संभाल सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है लेकिन ताजा मामला यही दर्शाता है कि सैलजा का कद बढ़ गया है.
असल में हरियाणा में हार के बाद से दिग्गज नेताओं में चल रही रार के बीच कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी महासचिव कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को पावरफुल बना भी दिया है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जिन 40 स्टारक प्रचारकों की सूची जारी की गई है, उसमें रणदीप सुरजेवाला का नाम शामिल है।
सबसे अहम बात कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की यह लिस्ट कुमारी सैलजा के साइन से जारी हुई है. यानी सैलजा का कद कांग्रेस में बढ़ गया है. अक्सर ऐसी सूचियां कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी होती है लेकिन इस बार सैलजा से साइन से जारी हुई है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये पहला मौका है, जब पार्टी ने अपने संगठनात्मक फैसले संबंधी किसी ऑफिशियल पत्र पर कुमारी सैलजा के हस्ताक्षर है.
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम शामिल नहीं होने से भी खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.
लेकिन हुड्डा अभी भी परिवार गुटबाजी की बजाय ईवीएम में खराबी को हार का कारण मान रहा है। लेकिन चुनाव आयोग इस पर 1642 पेज के अपने जवाब में हुड्डा व कांग्रेस की सारी दलीलों को खारिज कर चुका है. फिलहाल बड़ी खबर है कि हरियाणा कांग्रेस के दो बड़े दिग्गजों का कद पार्टी में बढ़ गया है.