Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस में लगता कुछ ठीक नहीं है. पहले एक प्रवक्ता द्वारा अशोक अऱोड़ा को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का बयान आता है, जिसके बाद अशोक अरोड़ा की भी प्रतिक्रिया सामने आ जाती है,
लेकिन अब इस बात का खंडन कर दिया गया है. हरियाणा कांग्रेस के मीडिया और कम्युनिकेशन प्रभारी चाँदवीर हुड्डा ने खंडन करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष वाले बालमुकुंद शर्मा का जो भी बयान है वह बिल्कुन निजी बयान है.
चांदवीर ने कहा कि बालमुकुंद कांग्रेस पार्टी के अधीकृत प्रवक्ता ही नहीं हैं और ना ही पार्टी में किसी पद पर हैं। इसलिए बालमुकुंद शर्मा द्वारा दिया हुआ ब्यान उनका निजी ब्यान हो सकता है पार्टी का नहीं है-
यानी कांग्रेस में फिलहाल कोई भी नेता प्रतिपक्ष नहीं है. जहां 13 तारीख से सदन की कार्यवाही शुरु होने वाली है वहां ऐसे में कांग्रेस के सामने सवाल खड़े होते जा रहे है.