Haryana Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस की उम्मीद अनुसार नहीं आए. जहां सभी पोल कांग्रेस को विजय बता रहे थे वहीं इस बार भी भाजपा सरकार बना गई. जिसके बाद कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
वहीं सिरसा से सांसद व वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कुमारी सैलजा ने कहा, “हार और जीत के कई कारण होते हैं अभी समीक्षा चल रही है. लोगों से, नेताओं से और कार्यकर्त्ताओं से बातचीत कर सबसे फीडबैक लेंगे. इसके बाद ही आलाकमान किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगा.”
बता दें कि सांसद कुमारी शैलजा 18 को फतेहाबाद में, तीनों सीटों पर जीत पर कार्यकर्ताओं का आभार भी जताएंगी. ये तीनों सीट सैलजा के खाते से कांग्रेस ने जीती है.