Haryana: केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. उनके लिए वहां पर प्रचारको को खुद पार्ची बुला रही है जिसमें कई नाम शामिल है. लेकिन जानकारी के अनुसार हरियाणा के कई खास नेता व कार्यकर्ता वायनाड में प्रियंका के प्रचार में जा पहुंचे,
सूत्रों के अनुसार हाईकमान खासा नाराज दिख रहा. खबर है कि हाईकमान ने कहा कि जो बुलाया जाएगा वहीं प्रचार करें जिसको लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने खास अपील की है. उन्होंने एक पत्र जारी किया है. पत्र के जरिए उदयभान ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वायनाड में हो रहे उपचुनाव में हरियाणा से कार्यकर्ता अपने स्तर पर प्रचार करने के लिए ना जाएं. जिन कार्यकर्ताओं की वायनाड में ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें कांग्रेस कमेटी की ओर से सूचित किया जाएगा.
कांग्रेस नेता उदयभान ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की संख्या और काम को लेकर रणनीति बनाई गई है. उसके आधार पर ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. दरअसल वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा हैं. बुधवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया था