Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस में दीपक बाबरिया की छुट्टी के बाद से बनाए गए नए सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने बड़ा बयान दिया है. बघेल ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं कांग्रेस हाई कमान का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे हरियाणा में सह प्रभारी बनाया. मुझे मजबूती के साथ संगठन में काम करना है
बघेल ने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य रहेगा कि मैं हरियाणा में जिला और ब्लॉक लेवल पर संगठन बनाऊ, क्योंकि संगठन की कमी के कारण भी हार में मुख्य रहा. वहीं बघेल ने कहा मैं सभी नेताओं से बातचीत करूंगा और कांग्रेस को मजबूत करने का हरियाणा में काम करूंगा
मैं खुद संगठन का व्यक्ति है सह प्रभारी के नाते में खुद ध्यान दूंगा कि संगठन अच्छा बने। सभी लोगों का सामंजस्य स्थापित करेंगे। वहीं कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर जितेंद्र बघेल ने कहा कि हरियाणा में कोई गुटबाजी नहीं है अगर गुटबाजी है तो उसे जल्द खत्म करेंगे,
बघेल ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में बेईमानी से चुनाव जीता है. जिसको लेकर हमने कमेटी बनाई है और कमेटी अपना काम कर रही है. हमें जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट भी जाएंगे. बघेल ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बयान पर भी कहा, बयान को लेकर जितेंद्र बघेल ने कहा कि हमें इस तरीके के बयानों से हमेशा बचना चाहिए