Haryana Congress: सबसे दिलचस्प होने जा रहा है पूंडरी का चुनाव. कांग्रेस के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल सीट ये है. इस सीट पर हुड्डा, सैलजा. रणदीप तीनों के ही दम खम बराबर के लगेंगे.
चलिए आईए आपको बताते है ऐसा क्यों ? इस सीट पर अबकी बार 30 लोगों ने आवेदन किए है कांग्रेस की टिकट को लेकर. इन 30 लोगो में अगर 5 टॉप के लोगों की बात की जाएं तो यहां मामला बिल्कुल फंसा हुआ है. यहां से सुरेश रोड़ जो HPCC की तरफ से स्पोक्सपर्सन है उन्होंने दावेदारी मांगी है. जो हुड्डा गुट से आते है. रणदीप गुट से यहां से सतबीर भाणा अकेला व्यक्ति है. हालांकि सीट कैथल के अंतर्गत आती है तो पिछली बार भाणा को यह सीट रणदीप ने दी थी. लेकिन वे दूसरे नंबर पर रहे थे.
तीसरा नाम आता है बलकार का, बलकार वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी है और सैलजा गुट के खास नेता है. वहीं नाम आता है सुनीता बतान का जो हुड्डा गुट से है. फिर सुलतान जडौला, ये बड़े खास नाम है. सुलतान तो पूर्व विधायक भी रहे है और 2009 में हुड्डा सरकार में सीपीएस भी.
इन नामों की चर्चा जोरो पर है. वहीं लॉबी सेट करने में ये नेता दिन रात किए हुए है. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस का कौन उम्मीदवार होगा ये तो देखना दिलचस्प होगा, लेकिन यहां से तीन गुट तीनों के दावेदार, तीनों के ही दावेदार अपने आप में मादा रखने वाले है. इसी को लेकर हाईकमान के पसीने छुट रहे है.
बात अगर इस सीट के इतिहास की को लेकर की जाए तो यहां से साल 1995 के बाद से लागातर आजाद ही बनते आए है. कोई भी दल यहां खासा जोर नहीं लगाता है. क्योंकि यहां कि जनता पार्टियों को नकार देती है. लेकिन इस बार बदलाव को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस की टिकट पर यहां से खासे जोर लगे हुए है. हालांकि अगर एक गुट को यहां से टिकट मिलती है तो भीतरघात का खतरा बढ़ने के चांस ज्यादा है. कई नेता अभी से आजाद आने की तैयारियों में जुट गए है
वहीं खबर है कि जब इस सीट पर चर्चा कि गई तो काफी उलझने रही. चुंकि हर गुट का नेता यहां से है तो हर कोई इस सीट पर दावेदारी ठोक रहा है.