Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस को लेकर बड़ी खबरें आ रही है. बीते कल जहां कांग्रेस की विधायक दल की बैठक हुई. वहीं अब एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. खबर है कि हरियाणा कांग्रेस के पद पर इस पूर्व विधायक ने दावेदारी ठोक दी है.
असंध विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक व इस बार के प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी ने खुद को आगे किया. औऱ 3 साल के लिए कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 5 साल का समय है, और हाईकमान चाहेगा तो सब कुछ हो सकता है।
गोगी ने कहा: पार्टी को ग्राउंड लेवल पर खोई हुई जमीन हासिल करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी रैलियों की जरूरत नहीं है, बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा।