Headlines

Haryana: सदन में सैलजा के समर्थन में आए दीपेंद्र हुड्डा, मंत्री को दिया जवाब

Haryana: बजट पेश होने के बाद लोकसभा में बजट पर चर्चा चल रही थी. अपनी अपनी बातों को लेकर हरियाणा के दो बड़े सांसद, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा बारी बारी से मुद्दे उठा रही थी और हरियाणा के हितों पर बात कर रही थी

लोकसभा में बजट के बाद हरियाणा औऱ देश से जुड़ी न जाने कितनी ही समस्या दीपेंद्र व सैलजा उठा रही थी के अचानक सैलजा को टोकते हुए स्पीकर ओम बिडला ने कहा कि आप केंद्र सरकार के बजट पर बोलें।

इसके जवाब में जब कुमारी सैलजा ने बड़े आराम से कह दिया कि हम हरियाणा के हैं तो अपने राज्य की बात करेंगे, इस दौरान एक केंद्रीय मंत्री ने दोबारा टोक दिया कि ये राज्य का बजट नहीं है इस पर दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट पर उठ खड़े हुए. साथी सांसद को दो बार टोके जाने पर हुड्डा बोले कि कमाल की बात है, बजट में जब बिहार और आंध्रप्रदेश की तरफ खजाने का मुंह खोल दिया जाता है तो फिर राज्य की बात नहीं आती। और जब हमें कुछ नहीं मिला, हम अपने लिए अपनी पीड़ा भी जाहिर नहीं कर सकते

इस माहौल के बाद ससद का माहौल गरमा गया वहीं हरियाणा में धुरविरोधी माने जाने दो नेता उपरी सदन में प्रदेश के लिए एक हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!