Haryana Election: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की एक बार फिर से सीट बदल गई है, नायब सिंह सैनी ने इस बार लाडवा से पर्चा भरा है. सैनी पिछले 15 साल में 5 चुनाव लड़ चुके है और हर बार उनकी सीट बदली गई है.
आखिर क्यों होता है ऐसा.
जानकारी के लिए बता दें कि नायब सिंह सैनी भाजपा के वो नेता है जिन्होंने अब तक करीब 4 चुनाव लड़ लिए है और पांचवें चुनाव के मैदान में है. सैनी के अब तक लड़े चुनाव में हर बार सीट बदली है. यह उनकी चौथी सीट है।
आईए जानते किस-किस सीट से लड़े
सीएम सैनी सबसे पहले नारायणगढ़ से विधायक थे। उसके बाद वे सांसद बने, सांसद के लिए उनको उनकी गृह सीट कुरुक्षेत्र दी गई तो वे कुरुक्षेत्र से सांसद बन गए.
कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद होते हुए उन्हें हरियाणा बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. लेकिन उनकी किस्मत पलटी 2024 में, सीएम सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया गया. मुख्यमंत्री बनते ही सैनी ने उपचुनाव लड़ा, यह चुनाव में भी उनको नारायणगढ़ की जगह से करनाल सीट दी गई, यानी सीट के साथ साथ जिला और लोकसभा भी अलग.
साल 2024 के आम चुनाव आते आते फिर एक बार से सीएम सैनी की सीट बदल दी गई. सीएम सैनी को इस बार करनाल की जगह से लाडवा सीट दी गई.
कब-कब लड़ें-
नायब सैनी ने अपना पहला चुनाव 2009 में नारायणगढ़ से लड़ा जो वो चुनाव ये हार गए थे.
फिर 2014 में वे दोबारा नारायणगढ़ से जीत कर आए
2019 में उन्हें कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद का चुनाव लड़वाया गया जो ये तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत गए
12 मार्च, 2024 को बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, और करनाल से उपचुनाव जीते
पांचवा चुनाव अब 2024 में वे लाडवा से लड़ रहे है.