Haryana Election: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने मीडिया के साथ चुनावी तैयारियों की जानकारी साझा की. जानकारी साझा करते हुए EC ने बताया कि प्रदेश में 27 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी.
EC ने साथ ही बताया कि हमने चुनावों के मद्देनजर देखते हुए केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 255 कंपनियां मांगी है ताकि चुनाव सुचारु रुप से चलाए जा सके. केंद्र ने पहले चरण में 70 कंपनियां अलाट कर दी है.
मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का आखिरी मौका
EC ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि 27 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी अगर फिर भी कोई मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने से रह जाता है तो उनके पास आखिरी मौका है. वे दो सितंबर तक आवेदन कर सकता है।
उम्मीदवारों की नामांकन डेट
EC ने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग पांच से 12 सितंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते है. इसके बाद 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच कि जाएगी. वहीं लोग 16 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. प्रदेश में मतदान एक अक्टूबर को और मतगणना चार अक्टूबर को होगी.
मतदाताओं की संख्या
EC ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा में दो करोड़ दो लाख 18 हजार 427 मतदाता है जिनमें से एक करोड़ सात लाख 14 हजार 564 पुरुष तो 95 लाख तीन हजार 407 महिला मतदाता है. जबकि 455 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
प्रदेश के लिए गर्व की बात ये है कि 9554 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं. साथ ही प्रदेश में एक लाख नौ हजार 204 सर्विस वोटर हैं जो सेवाओं में है, जिनमें एक लाख चार हजार 456 पुरुष और 4748 महिलाएं हैं।
हलको की जानकारी
हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्र है. EC ने बताया कि इनमें से 17 विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
वोटिंग मशीन
प्रदेश में मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन EVM से होगा. जिसके लिए निर्वाचन विभाग के पास 25 हजार 788 कंट्रोल यूनिट और 41 हजार 434 बैलेट यूनिट हैं. इसके अलावा 27 हजार 741 VVPAT मशीनें हैं.
सुविधाएं
EC ने जानकारी दी के हम सभी पोलिंग स्टेशनों पर 100 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे साथ ही बड़े शहर जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में बहुमंजिला इमारतों के लिए पहली बार 214 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसी तरह झुग्गी-झोपड़ियों में भी 81 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
फर्स्ट टाइम वोटर
प्रदेश के लिए खास बात ये है कि इस समय चार लाख 83 हजार 896 युवा मतदाता फर्स्ट टाइम वोटर है. जिनमें से 20 से 29 साल के 41 लाख 52 हजार 806 मतदाता हैं।
बुजुर्गो के लिए सुविधा
प्रदेश के दो लाख 42 हजार 818 मतदाता 85 साल से अधिक आयु के वोटर को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी. 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को भी घर से ही वोटिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी. वहीं अगर कोई मतदान केंद्रों पर जाकर भी मतदान करना चाहता है तो उनके लिए वह विकल्प खुला रहेगा। घर से वोट डालने के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को स्वयं को पंजीकृत कराने के लिए फार्म 12-डी भरना होगा