Haryana Football: सब जूनियर असम में हरियाणा फुटबॉल की टीम ने इस बार इतिहास रच दिया है. हरियाणा की टीम ने सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता जो कि असम के जोरहाट में आयोजित की जारी थी वहां पर टीम ने अब तक एक भी मैच हारे बिना फाइनल में जगह बनाई थी.
फाइनल मैच में हरियाणा की टीम हालांकि असम से पिछड़ गई लेकिन हरियाणा की टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर हरियाणा की झोली में पदक डाल दिया है. हरियाणा के इतिहास में पहली बार सब जुनियर में हरियाणा ने फाइनल में जगह बनाई
किस-किस को हराया
हरियाणा का पहला मुकाबला अंडमान निकोबार की टीम से हुआ जिसमें हरियाणा की टीम ने शानदार खेलते हुए 8 गोल दागे. जिसके फलस्वरूप हरियाणा ने अंडमान को बिना गोल खाए हरा दिया.
हरियाणा का दूसरा मैच 14 सितंबर को त्रिपुरा के साथ हुआ इस मैच में भी हरियाणा की टीम बहुत ही आक्रामक खेली ओर त्रिपुरा को 5-0 के अंतर से हराया।
वहीं हरियाणा का तीसरा मैच 16 सितंबर को चंड़ीगढ़ के साथ हुआ था इस मैच में भी हरियाणा फुटबाल टीम ने शानदार खेलते हुए 7-0 से चंड़ीगढ़ को हराया.
वहीं सेमीफाइनल में हरियाणा की टीम में 2-1 के स्कोर से हिमाचल की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. हालांकि फाइनल में हरियाणा की टीम ने जोरदार मेहनत करते हुए असम को कड़ी टक्कर दी. और दूसरा स्थान हासिल किया.