Haryana Sarkar: हरियाणा सरकार ने एक अहम आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी सरकारी विभागों, कार्यालयों और उपायुक्त कार्यालयों में 30 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखने के निर्देश दिए हैं। यह मौन भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में रखा जाएगा।
मुख्य सचिव कार्यालय, राजनीतिक एवं संसदीय कार्य विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, यह निर्देश भारत सरकार के पत्र क्रमांक 2/1/2026-Public (दिनांक 22 जनवरी 2026) के संदर्भ में जारी किया गया है।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों, जिनमें चंडीगढ़ स्थित कार्यालय भी शामिल हैं, इस कार्यक्रम को सुनिश्चित करें। आदेश सभी विभागाध्यक्षों, आयुक्तों, उपायुक्तों और प्रशासनिक सचिवों को भेजा गया है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि तय समय पर पूरी गंभीरता और अनुशासन के साथ दो मिनट का मौन रखा जाए, ताकि शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जा सके।