Haryana Government: हरियाणा की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. हरियाणा की सरकार ने कहा है कि ग्रुप C और ग्रुप D में काम कर रहें किसी भी कर्मचारियों को किसी भी पद से नहीं हटाया जाएगा।
सरकार ने कहा कि बेशक हाल ही में HSSC द्वारा ग्रुप C और ग्रुप D के पदों पर 24 हजार नई भर्तियां की गई हो लेकिन बावजूद इसके किसी भी कच्चे कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा.
इतना ही नहीं सरकार ने HKRN को भंग किए जाने की अफवाहों पर भी विराम लगाया है. सरकार ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग नहीं किया जाएगा। बल्कि इसे और बेहतर ढंग से अब चलाया जाएगा। बल्कि और भी लोगों कौ नौकरी दी जाएगी.
इतना ही नहीं सरकार ने कहा कि जो भी HKRN के माध्यम से भर्ती हुए SST अध्यापक है उनकी भी नौकरी सुरक्षित रहेगी।