Haryana: हरियाणा सरकार ने पत्र जारी किया है. सरकार ने हरियाणा दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने अब जिला उपायुक्त को आदेश दिया है कि वे अपने स्तर पर फैसला ले सकते है कि आपके जिलें की आबोहवा कैसी है, उसके हिसाब से फैसला लेकर बता सकते है कि 12 वीं तक की कक्षा के बच्चों को ऑनलाइन या ऑफलाइन कोन सी क्लास लेनी है.
इससे पहले सरकार ने ये अधिकार 5वी कक्षा तक के बच्चों के लिए जिला उपायुक्त को दिए थे. लेकिन अब 12वीं कक्षा तक छुट्टी/ऑनलाइन क्लास बारे संबंधित जिले के उपायुक्त ही निर्णय लेंगे.
बता दें बढ़ती स्मॉग को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली के सभी स्कूलों ने 12वी तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास लगाने का आदेश दिया था. आज के ताजा आंकड़ो के हिसाब से हरियाणा का सबसे प्रदूषित शहर गुरुग्राम औऱ बहादुरगढ़ रहा, जबकि दिल्ली तो एक किस्म से गैस का चैंबर बन गई है,