Haryana: गुरुग्राम जिले के साढ़राना, व गढ़ी हरसरू गांव के आसपास की सात अवैध कालोनियों में सरकारी बुलडोजर चला है. सरकारी जमीन करीब 25 एकड़ में काटी गई ये कालोनियां अवैध थी जिसके बाद बड़ी कार्रवाई हुई है.
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से पहले कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन के आदेश भी जारी किए गए थे लेकिन बावजूद उसके जब कॉलोनी खाली नहीं हुई तो सरकार ने सेक्टर 10ए से पुलिस बल के साथ साढ़राना गांव में करीब नौ एकड़ में तीन नई अवैध कालोनियां और बाकी गढ़ी हरसरू गांव की अवैध कॉलोनियों में सरकारी पंजा चलवाया.
बता दें कि साढ़राना गांव में करीब नौ एकड़ में तीन नई अवैध कालोनियां पर पंजा चलाया फिर टीम ने टीम गढ़ी हरसरू गांव में पहुंची, जहां पर करीब 16 एकड़ में अवैध रूप से चार कालोनी काटी जा रही थीं। टीम ने यहां भी 58 डीपीसी, 100 मीटर प्रीकास्ट चारदीवारी, एक डीलर कार्यालय, सात अन्य चारदीवारी और पूरी ब्लैक टॉप सड़क नेटवर्क को खत्म कर दिया.