Haryana Hisar Flight: PM मोदी ने हरियाणा में टर्मिनल का शिलान्यास कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से बटन दबाकर नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। साथ ही हिसार-अयोध्या फ्लाइट को रवाना किया।
PM मोदी में कहा कि बहुत जल्द यहां से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है।
यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। हरियाणा के लोगों को इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई देता हूं। साथियों, मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा।

बता दें कि पीएम बीते दस सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है। हमने वहां भी नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे। 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, 70 साल में 74। आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है।
हरियाणा के सीएम ने कहा
CM नायब सैनी ने बताया कि अयोध्या, जम्मू, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होंगी। इससे दूसरे राज्यों को भी लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट से हर साल 21 लाख यात्री दूसरे राज्यों में सफर कर सकेंगे।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा- यह वही हिसार है, जहां की मिट्टी ने हमेशा देश के लिए कुर्बानी दी है। यहां की राखी गढ़ी हमें हमारी प्राचीन सभ्यता की गौरव गाथा सुनाती है। आपके आशीर्वाद से अब हमारे खेतों में केवल फसलें ही नहीं, उम्मीदें भी लहराती हैं।