Haryana: विधायक बनते ही सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने अधिकारी को फटकार लगाई है. गोकुल ने सिरसा सीट से चुनाव जीता है. चुनाव जीतकर वे तुरंत एक्शन मोड में आ गए है. गोकुल ने सबसे पहले पटवारियों और तहसीलदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार के का मोर्चा खोल दिया है.
एक वीडियो जारी कर गोकुल सेतिया ने तहसीलदार को कहा कि अब सरकारी कामों में भ्रष्टाचार और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोकुल सेतिया ने तो यह तक तहा कि वे विधानसभा में भ्रष्टाचार का मुद्दा जरुर उठाएंगे औऱ अधिकारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो के साथ रेड करवाएंगे।
असल में विधायक गोकुल सेतिया ने तहसीलदार को फोन कर पटवारी अशोक कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सेतिया ने बताया कि पटवारी ने एक आम आदमी से 10 हजार रुपए लिए हैं पर 4 महीने बीत जाने के बावजूद काम नहीं किया गया।
उन्होंने तहसीलदार से कहा “अपने इस पटवारी को समझा लेना। अगर ऐसे ही काम होते रहे तो विधानसभा में इसका जुलूस निकालूंगा। गोकुल सेतिया ने आगे कहा “अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं खुद विजिलेंस में शिकायत करूंगा और चेकिंग भी करवाऊंगा। अब ऐसा व्यवहार सरकार में स्वीकार्य नहीं होगा।”
यह पहला मौका नहीं है जब गोकुल सेतिया ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई हो। इससे पहले भी उन्होंने सार्वजनिक रूप से एक नंबर जारी किया था जिसमें सिरसा के लोगों की पानी की समस्या का समाधान करवाने की बात कही थी। इस बार फिर से उन्होंने तहसीलदार को दिए गए निर्देशों का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
देखें वीडियों
https://www.facebook.com/share/r/wHYKm2hZ9RHKGZfi