Haryana New Railway Line: हरियाणा में बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। हरियाणा के अंबाला से जालंधर तक तीसरी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस रेल लाइन पर करीब 3,200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है। रेलवे ने कहा है कि इस मार्ग पर लगातार बढ़ रही ट्रेनों की संख्या को देखते हुए यह फैसला किया है।
जमीन अधिग्रहण होगा
जांलधर के लिए बिछने वाली इस नई लाइन के लिए हरियाणा और पंजाब में 20 -30 फुट तक जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। रेलवे की तरफ प्रस्ताव पर मुहर लगते ही इस योजना के तहत हरियाणा और पंजाब की सरकारों के साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण का काम किया जाएगा। भूमिग्रहण को लेकर रेलवे और सरकार की तरफ से लोगों को राशि भी वितरित की जाएगी।

बिछेगी 153 किमी लंबी लाइन
खबरों की मानें, तो अंबाला रेल मंडल के अधीन नई रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। इस रेलवे लाइन की लंबाई लगभग 153 किमी होगी, जो अंबाला से लेकर जालंधर तक बिछाई जाएगी। रेलवे की ओर से यह कार्य दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में अंबाला से लुधियाना तक और दूसरे चरण में लुधियाना से जालंधर तक रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, पूर्व में चल रही ट्रेनों का संचालन किसी भी तरह से बाधित न हो।

160 KM प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ सकेगी ट्रेन
खबरों की मानें, इस 153 किलोमीटर नई रेल लाइन को इस ढंग से तैयार किया जाएगा ताकि सभी ट्रेनें 130 KM से लेकर 160 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकें। इस नई लाइन को भी सेंसर प्रणाली और स्विच सिस्टम से लैस किया जाएगा। ताकि, दुर्घटना की संभावना कम रहे। इसके अलावा इस नई रेल लाइन पर सिग्नल सिस्टम भी ऑटोमैटिक प्रणाली से लैस होगा।
रेलवे का कहना
अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि दिल्ली से अंबाला और अंबाला से जालंधर तक नई रेल लाइन को लेकर सर्वे किया गया था। संबंधित विभाग ने इसे रेलवे बोर्ड को भेज दिया है, आगामी जो भी निर्देश मिलेंगे, उसके तहत ही काम किया जाएगा।