Haryana News: सिरसा में पेड़ कटाई को लेकर चल रहा विवाद अब और तेज हो गया है। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान सख्त कदम उठाते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन विजय कुमार और वन विभाग के आरएफओ सुंदर सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए।
यह मामला डबवाली क्षेत्र के गांव कालुआना स्थित जलघर में कथित अवैध पेड़ कटाई से जुड़ा हुआ है। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि तय अनुमति से अधिक पेड़ों की कटाई की गई और संबंधित अधिकारियों ने इस संबंध में सही जानकारी नहीं दी।
मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस जांच से यह तय होगा कि पेड़ कटाई किसके निर्देश पर की गई। उन्होंने कहा कि निलंबन का फैसला अंतिम है और दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इसके साथ ही मंत्री विज ने अजय नामक व्यक्ति पर झूठा शपथपत्र देने के आरोप में कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। शिकायत में जन स्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक और गांव के सरपंच की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए, जिस पर मंत्री ने डबवाली एसपी को केस दर्ज करने के आदेश दिए।
यह मामला पिछली बैठक में भी उठा था, जिसके बाद एडीसी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई थी। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि 51 पेड़ों की अनुमति के बावजूद अधिक पेड़ों की कटाई की गई। इसके बावजूद संबंधित विभागों ने गलती स्वीकार नहीं की, जिसके चलते यह सख्त कार्रवाई की गई।
बरनाला रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय में चल रही इस बैठक में कुल 15 शिकायतों पर सुनवाई की जानी है। बैठक में डीसी शांतनु शर्मा, एसपी दीपक सहारण, डबवाली एसपी निकिता खट्टर, एडीसी विरेंद्र सहरावत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
