Haryana News: रोहतक के महम की रहने वाली सीमा से ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 8 लाख 78 हजार रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गुरुग्राम सेक्टर 9ए निवासी ऋषभ को गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राइम थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता सीमा ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने टेलीग्राम आईडी पर ऑनलाइन जॉब से पैसे कमाने का लालच दिया। धीरे-धीरे उसने लाखों रुपये ऐंठ लिए। ठगी का पता चलते ही महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 अगस्त 2023 को सीमा की टेलीग्राम आईडी पर ऑनलाइन जॉब का मैसेज आया। अगले दिन दोबारा पार्ट टाइम जॉब का प्रस्ताव मिला। आरोपी ने सीमा को बताया कि वह हर रोज 1500 से 2000 रुपए कमा सकती है। महीने में 15 हजार रुपए तक कमाई का लालच दिया गया।
11 सितंबर 2023 को आरोपी ने सीमा के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। सीमा ने लिंक पर खाता खोलकर अपनी यूजर आईडी बनाई और अपने खाते की जानकारी भर दी। वेबसाइट पर यूजर आईडी बनने के बाद आरोपी ने एयरलाइन की टिकट बुकिंग का काम दिया। टास्क पूरा करने पर सीमा के खाते में 1155 रुपए आए।
इसके बाद सीमा को टिकट बेचने का काम मिला और उसकी आईडी में 23 हजार रुपए दिखाए गए। सीमा ने 23 हजार रुपए का रिचार्ज कर लिया। फिर आरोपी ने 10 हजार रुपए का और रिचार्ज करने को कहा। इस तरह आरोपी ने सीमा से कुल 8 लाख 78 हजार 300 रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके।