Haryana News: हरियाणा के पूंडरी के ढांड में संगरौली गांव के युवक का शव 5 दिन बाद मिल गया है। संगरौली गांव से निकल रही सिरसा ब्रांच में जिस जगह पर युवक नहर में छलांग लगाई थी, उसका शव उससे मात्र 100 मीटर दूरी पर मिल गया।
मानसिक तौर पर परेशानी में था युवक
बता दें कि, शनिवार रात को सिरसा ब्रांच नहर में 22 साल के युवक गुरमीत के डूबने की खबर आई थी। जिसके बाद पुलिस व गांववालों ने गोताखोरों की टीम से शव की तलाश शुरु की थी, लेकिन नहर में पानी ज्यादा होने के कारण शव का पता नहीं लगाया जा सका था।
जिसके बाद पुलिस विभाग ने सिंचाई विभाग से संपर्क कर नहर का पानी कम करवा कर ढूंढने की कोशिस की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद नहर को पूरी तरह से कम करने का फैसला लिया।
इस वजह से की आत्महत्या
बता दें कि, युवक का शव जिस जगह से उसने छलांग लगाई थी इससे मजह 100 मीटर की दूरी पर मिला। बताया जा रहा है कि युवक अपने मामा की मौत के कारण डिप्रेशन में था और उनकी मौत के बाद वह गांव में शोक संवेदना जताने आया था।
मामा भांजे की थी यारी
घर से जुड़े हुए एक जानकार ने पुलिस को जानकारी दी है कि संगरौली कुछ दिन पहले इस गांव का 20 वर्षीय लड़का बंटी पानीपत क्षेत्र में नहर में डूब गया था। यह लड़का उसका भांजा लगता था। इन दोनों में खासी यारी दोस्ती थी।
जिसके बाद भांजा गुरमीत शोक जताने संगरौली आया था। वह अपने मामा बंटी की मौत के बाद बहुत परेशान था। इसके बाद व सिरसा ब्रांच पर आकर मामे के गम में नगर में कूद गया, जहां गांव वालों ने उसे डूबता हुआ देखा तो बहाव के कारण बचा नहीं सके।