Haryana News: हरियाणा में देर रात से अचानक भारी कोहरा छा गया, कोहरा ऐसा की विजिबिलिटी जिसमें ना के बराबर. अचानकर आई इस धुंध ने कई जिंदगिया ले ली.
देर रात फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला के पास अचानक से आई इस भारी धुंध में अनियंत्रित क्रूजर गाड़ी जाकर नहर में गिर गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस टाइम गाड़ी में 13 लोग सवार थे.
जानकारी निकल कर साममने आ रही है कि हादसे से ठीक पहले एक आदमी इसमें से कूद गया बाकी 12 गाड़ी समेत नहर में जा गिरे. घटना की सूचना मिलते ही रतिया क्षेत्र की पुलिस और आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी विवाह से लौट रहे थे, जो एक ही परिवार के करीब 13 लोग थे. देर रात आई भारी धुंध के चलते सरदारेवाला के पास क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई जहां 12 लोग नहर में बह गए. फिलहाल पुलिस और डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची है लेकिन अभी तक किसी की जानकारी नहीं मिली है.