Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर सोनीपत स्थित एक यूनिवर्सिटी में छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए उसे सूटकेस में डालकर बॉयज हॉस्टल ले जाने लगा।
मामले का खुलासा तब हुआ जब वहां पर मौजूद महिला गार्ड को बैग से आवाज सुनाई दी। जिसके बाद सिक्योरिटी ने जांच की तो उसके अंदर से युवती निकली। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में युवती बैग से बाहर निकलते हुए दिख रही है।
यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया है लेकिन जानकारी दी है कि सभी को शोकॉज नोटिस भेज दिया गया है। 25 अप्रैल तक सभी को जवाब देना होगा।