Haryana News: हरियाणा में देर रात आंधी तूफान ने हाहाकार मचा दिया। हरियाणा में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद प्रदेश कई जिलों में भारी आंधी व तूफान आया जिसके कारण किसानों का लाखों का नुकसान हुआ।
चार जिलों में लगी भयंकर आग
बता दें कि प्रदेश में देर शाम चली आंधी की वजह से कैथल जिलें के कौल, पबवाना, बदनारा, नौच, पाबला समेत कई गांवों में भयानक आग लग गई। जिसकी वजह से किसानों की खड़ी फसल, व फानें जलकर राख हो गए। आलम ये था कि आग कौल गांव के अंदर तक आग घुसती चली गई, गनीमत रही की गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया और गांव कौल का बिजली विभाग का डिवीजनल इसकी चपेट में आने से बच गया।
हालांकि जानकारी मिली है कि गांव कौल, पबनावा, बदनारा, पाबला में करीब 200 से ज्यादा एकड़ में आग लगी जिसकी वजह से फसल व फाने जलकर राख हो गए।
वहीं पेहवा में तो आग का तांडव देखने को मिला, यहां के कई गांवों में आग ने अपना रौद्र रुप दिखाया और सब डिवीजनल तक जलकर राख हो गए। वहीं पेहवा के गांव दीवाना में तो आग घरों तक घुस गई, जिसके बाद एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, हालांकि गांव वालों ने खुद से ही आग पर काबू पाया।
कुरुक्षेत्र के ज्योतिषर में तो गांव के गांव की खड़ी फसलों में आग लग गई, जिसके कारण किसानों को करीब 100 से ज्यादा एकड़ का नुकसान हुआ है। वहीं कुरक्षेत्र के ही अमीन, तीगरी खालसा, चंद्रभानपुर समेत कई गांवों में करीब 100 से ज्यादा एकड़ की फसलों का नुकसान हो गया।
वहीं करनाल के गांव गुनियाणा, खासपुर, नीलोखेड़ी, में तो आग ने अपना तांडव किया, यहां पर किसानों की खड़ी फसल में आग की भेंट चढ़ गई। गुनियाणा गांव में आग चारों तरफ फैल गई थी। जिसको बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया।
मौके पर नहीं थी एक भी दमकल की गाड़ी
बता दें कि हरियाणा में मौसम विभाग ने तेज आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद से प्रसाशन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया था, लेकिन देर रात लगी इस आग से प्रशासन की पोल खुल गई, वहीं ग्रामीणों की खुद की सुझ-बुझ से आग को गांव में घुसने से रोका गया।